सैनिक सम्मान समारोह में मंत्री के हाथों सम्मानित हुए दो भारतीय सैनिक,समरस समाज का निर्माण करना जरूरी : विजय कुमार सिन्हा

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : बीती रात्रि सदर प्रखंड के कैथवा गाँव मे भारत भूमि की रक्षा करने में अपने पंद्रह वर्षों की सेवा कर सेवानिवृत होकर गाँव पहुँचे दो भारतीय सैनिकों क्रमशः गोपाल जी एवम नवलेश कुमार के सम्मान में कैथवा चौपाल द्वारा भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा के साथ -साथ जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह उर्फ बुद्धन भाई , मुखिया चितरंजन कुमार , बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला महासचिव व पूर्व मुखिया नवीन कुमार , सेवानिवृत शिक्षक व वयोवृद्ध समाजसेवी राधे बाबू, शिव कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे। समारोह को सम्बोधित करते हुए मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने लोंगो से समरस समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाने की अपील लोंगो से की। समारोह में आये अतिथियों का स्वागत कैथवा चौपाल के लोंगो में इंजीनियर भूपाल , हिमांशु , सुधांशु , गौरव , सौरव , राजीव , मनोज राज , मृत्युंजय , विपलु कुमार सहित अन्य ने पुष्प गुच्छ , स्मृति चिन्ह और शॉल प्रदान कर किया। इस अवसर पर दोनो भारतीय सैनिक गोपाल जी और नवलेश कुमार को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों ने सम्मानित किया। समारोह सभा का मंच संचालन मनोज राज कुमार ने किया। इस सैनिक सम्मान समारोह में आसपास के कई गांव के लोग भारी संख्या में उपस्थित थे।