सेवानिवृत स्वास्थ्य प्रशिक्षक की विदाई समारोह पूर्वक आयोजित

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : सदर पीएचसी में कार्यरत स्वास्थ्य प्रशिक्षक अंजनी कुमार के इस पद से सेवानिवृत्त होने पर उनके सम्मान में पीएचसी परिसर में भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता सदर पीएचसी के प्रभारी सह जिला कालाजार उन्मूलन पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह ने की। इस अवसर पर वक्ताओं ने सेवानिवृत स्वास्थ्य प्रशिक्षक के कार्यों की भूमि भूरी प्रशंसा की। अपने सरकारी कार्यों का निर्वहन इन्होंने निष्ठापूर्वक किया। इस अवसर उनके व्यक्तित्व की चर्चा की गई। विदाई समारोह में डॉ अशोक कुमार सिंह के साथ साथ डॉ राकेश कुमार, प्रधान लिपिक संजीव कुमार, स्वास्थ्य प्रशिक्षक सर्वेश्वर कुमार, अशोक कुमार, सन्तोष कुमार, प्रभाष पांडेय , विजय कुमार सहित अन्य किमरी मौजूद थे। सेवानिवृत स्वास्थ्य प्रशिक्षक को अंगवस्त्र और फूल माला पहनाकर उन्हें भावभीनी विदाई सहकर्मियों और चिकित्सकों ने दी।