बरबीघा : शुक्रवार को शहर के एक होटल में ख़ुशी जीविका महिला उत्पादक समूह की चयनित दीदीयों का सेनेटरी नैपकिन उत्पादन के लिए आवश्यक समझ बढ़ाने के उदेश्य से मासिक धर्म स्वछता विषय पर दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया | विदित है कि शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड में पांक पर अवस्थित एकता ग्राम संगठन समूह की महिलाओं के द्वारा ख़ुशी उत्पादक समूह का निर्माण किया गया तत्पश्चात हीलिंग फिल्ड फाउंडेशन, जिला प्रशासन, जीविका एवं यूनिसेफ के सहयोग से जिले में सेनेटरी नैपकिन उत्पादन इकाई की स्थापना करने के निर्णय लिया गया | जिला पदाधिकारी, शेखपुरा द्वारा जिले के सम्म्नानित महिलाओं एवं स्कूल की बालिकाओं की उपस्थिति में एक समागम का आयोजन करवाते हुए सेनेटरी नैपकिन उत्पादन इकाई के लिए ब्रांड का नामकरण करते हुए “ हैप्पी लाइफ” नाम दिया गया | उक्त उत्पादन इकाई की स्थापना के लिए जिला प्रशासन के द्वारा बरबीघा प्रखंड का पुराना भवन भी जीविका को आवंटित किया जा चूका है एवं उस भवन में आवश्यक मरम्मती से सम्बन्धित कार्यों को भी पूर्ण करवा लिया गया है | उक्त उत्पादन इकाई की स्थापना के लिए जिला प्रशासन के द्वारा बरबीघा प्रखंड का पुराना भवन भी जीविका को आवंटित किया जा चूका है एवं उस भवन में आवश्यक मरम्मती से सम्बन्धित कार्यों को भी पूर्ण करवा लिया गया है | अभी उक्त स्थल पर मशीन स्थापित करने में एक माह का समय लग सकता है इसलिए उक्त इकाई पर कार्य करने वाली महिलाओं को उनकी कार्य के प्रति समझ को बढ़ाने के उदेश्य से मासिक धर्म स्वच्छता विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन हीलिंग फिल्ड फाउन्डेशन, जीविका एवं यूनिसेफ के सहयोग से शहर के राज होटल में किया गया है जिसका शुभारम्भ जीविका की डीपीएम अनीशा गांगुली के द्वारा किया गया, प्रशिक्षण में उपस्थित सभी जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए इन्होने कहा कि आज के इस प्रशिक्षण सत्र में उपस्थित सभी प्रशिक्षनार्थियों को स्वास्थ्य की समझ, मानव शरीर की सरंचना एवं व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में विस्तार पूर्वक बताया जायेगा, प्रशिक्षण के दौरान बताये जा रहे महत्वपूर्ण जानकारियों को सभी प्रशिक्षनार्थी अच्छी तरह से समझेंगे ताकि क्षेत्र स्तर कार्य करने में उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो | बैठक में उपस्थित सभी दीदीयों को आगामी दिनांक – 19 जनवरी को जिले में बनने बाली मानव श्रृंखला के लिए दीदियों को बाल – विवाह रोकने के लिए शपथ दिलवाते हुए अधिक से अधिक संख्या में उक्त तिथि को निर्धारित रूट पर उपस्थित होकर मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए भी जागरूक किया गया |