झाझा(शक्ति प्रसाद शर्मा) : शहर के जाने माने वाले एक मात्र इंग्लिश मीडियम स्कूल जो झाझा के डूमरपोखर में स्थित है विद्यालय के रात्रि गार्ड नागेश्वर साह उम्र लगभग 50 वर्ष गुरुवार की रात्रि अचानक सर में दर्द होने से अपने पत्नी उत्तमा देवी को बताया कि काफी मेरे सर में दर्द है तभी तुरंत निजी वाहन से प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया डॉ को देखने के तुरंत बाद बेहतर ईलाज के लिए पटना भेज दिया जहां रास्ते मे ही मौत हो गया। वही मौके पर विद्यालय के संचालक मोहम्मद अख्तर ने बताया कि इस विद्यालय भवन बनाने के समय से ही लगे रहे इनकी मौत से पूरे विद्यालय परिवार शौक में डूबा और मोहम्मद अख्तर ने मृतक के परिजन को मीडिया के सामने बोले कि एक व्यक्ति को विद्यालय में नोकरी दी जाएगी और मृतक के पत्नी को पेंशन भी दिया जायेगा श्री अख्तर ने कहा कि अभी जो भी इनके दाहसंस्कार में खर्च होगी वो में भुगतान करूँगा वही मौके पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे।