सूखा पेड़ दे रहा मौत को खुला निमंत्रण, प्रशासन बेपरवाह

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
जमुई( सरोज कुमार दुबे ) : सोनो प्रखंड कार्यालय से थोड़ी दूर सोनो खैरा मुख्य मार्ग पर मानधाता गांव के पास सड़क के किनारे एक आम का सूखा पेड़ है। यह पेड़ बहुत दिनों से सूखा खड़ा है। लेकिन इसका ना तो कोई जनप्रतिनिधि और न कोई प्रशासनिक अधिकारी ही खबर ले रहे हैं। हाँ, जब कोई घटना घटेगी तब पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि एक एक कर सांत्वना देते जरूर नजर आएंगे। यह सर्वज्ञात है कि इस सड़क से 24 घंटे गाड़ियां पार करती रहती हैं और इस सड़क पर आम लोगों का भी आवागमन हमेशा बना रहता है। ऐसे में इस प्रकार की लापरवाही कितना खतरनाक हो सकती है, इसका अंदाजा शायद प्रशासन को नहीं है। यह एक महज संयोग ही कहा जाए कि अभी तक इस पेड़ से कोई हादसा नहीं हुआ है। अतः प्रशासन को तुरंत संज्ञान लेते हुए अविलम्ब इस सूखे पेड़ को हटवाना चाहिए।