बिहारशरीफ (राजीव रंजन) : सीएम नीतीश कुमार का नालंदा जहां सुशासन के घर आंगन में दिनदहाड़े विधायक के भाई के ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है. इतना ही नहीं हत्या की सूचना पाकर घंटों देर तक मौके पर पुलिस नहीं पहुंच पाती है .आखिर फिर भी बिहार में सुशासन का कैसा मजाक? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा का नगरनौसा प्रखंड जो हमेशा से सुर्खियों में रहा है खासकर हत्या और हत्या के बाद जमकर हंगामा इतना ही नहीं जिस थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े थानाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है जहां थाने के हाजत में बंद कर एक थाना अध्यक्ष और अन्य संलिप्त कर्मियों के द्वारा महादलित की पीट-पीटकर हत्या कर दी जाती है और उसे दागदार भ्रष्ट तंत्र के द्वारा आत्महत्या का स्वरूप दिया जाता है आखिर उस नगरनौसा में किसकी नजर लग गई है? एक बार फिर नगरनौसा थाना क्षेत्र के तीना गांव के समीप बोखरा पुल के पास स्थित नालंदा होटल के संचालक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह विधानसभा क्षेत्र हरनौत के विधायक हरिनारायण सिंह के भाई सुरेश प्रसाद के ड्राइवर की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान तीना गांव निवासी शिवचरण प्रसाद के 30 वर्षीय पुत्र शैलेश कुमार उर्फ जट्टा के रूप में की गई,शैलेश अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था जो हरनौत के विधायक हरिनारायण सिंह के भाई सुरेश प्रसाद का ड्राइवर था. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शैलेश विधायक के भाई सुरेश प्रसाद के द्वारा संचालित नालंदा होटल पर कार से पहुंचा और जैसे ही वह डिक्की खोल कर सामान निकाल रहा था की बाइक पर सवार तीन बदमाश पहुंचा और एक बदमाश ने गोली चला दी. पहली गोली से ड्राइवर बच गया जबकि दूसरी गोली उसके सर में जा लगी जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई और बदमाश हथियार लहराते हुए बाइक पर सवार होकर फरार हो गए. इधर घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बिहारशरीफ दनियामा मुख्य मार्ग को जाम कर बवाल काटा इतना ही नहीं नालंदा होटल को आग के हवाले कर दिया जबकि आसपास लगे हुए वाहनों को भी आक्रोशित लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया घंटों देर तक मौके पर पुलिस नहीं पहुंच सकी. बवाल की विशेष जानकारी मिलते ही हिलसा डीएसपी कई थानों की पुलिस को लेकर मौके वारदात पर पहुंचें.