सुभाषचन्द्र बोस छात्रावास में पोशाक एवं चिरैला विद्यालय में एफएलएन कीट का वितरण

नवादा

जनादेश न्यूज़ नेटवर्क

रजौली (नवादा) प्रखण्ड क्षेत्र के हरदिया पंचायत स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय छात्रावास में सोमवार को एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष एवं एसडीपीओ गुलशन कुमार द्वारा पोशाक एवं राजकीयकृत मध्य विद्यालय चिरैला में एफएलएन कीट का वितरण किया गया।इस दौरान विद्यालय के प्रधानध्यापक सोमनाथ एवं सीओ मो गुफरान मजहरी भी मौजूद रहे।प्रधानाध्यापक सोमनाथ ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम स्वागतगीत से बच्चों ने अतिथियों का स्वागत किया।वहीं शिक्षा विभाग द्वारा एफएलएन कीट का वितरण किया गया।पदाधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को ईमानदारी पूर्वक पढ़ाई करने एवं बिना विचलित हुए लक्ष्य को प्राप्त करने को लेकर प्रोत्साहित किया।पदाधिकारियों द्वारा नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय छात्रावास के सभी 100 छात्रों के बीच पोशाक का वितरण किया गया।एसडीओ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान छात्रावास के बच्चे का ग्रोथ शुरुवाती दौर से काफी बेहतर है।वहीं छात्रावास में मजदूर,गरीब एवं असहाय तबके के 8वीं कक्षा पास होने के बाद 9वीं कक्षा में प्रवेश करने के बाद उन्हें छात्रावास की सुविधा नहीं मिल पाती है।जिससे बच्चों को आगे की पढ़ाई करने में दिक्कत हो रहा है।एसडीओ ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय छात्रावास योजना धरातल पर बेहतर साबित हुआ है।पदाधिकारियों द्वारा बीच-बीच में छात्रावास के निरीक्षण से पढ़ने वाले बच्चे प्रोत्सहित होते हैं।इस दौरान पदाधिकारियों द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं से पढ़ाई को लेकर आवश्यक जानकारी लिए एवं आवश्यक निर्देश दिए।वहीं पदाधिकारियों द्वारा छात्रावास एवं रसोई का भी निरीक्षण किया गया।इस मौके पर छात्रावास प्रबंधक ओम प्रकाश आर्य,शिक्षक अमृत रंजन,राजन कुमार,सुनील कुमार,उपेन्द्र कुमार,शकल देव कुमार,अर्चना कुमारी,आशा कुमारी,मालती कुमारी,शकुंतला कुमारी,नीलम कुमारी,रात्रि प्रहरी रविंद्र कुमार के अलावे लगभग 300 छात्र-छात्राएं मौजूद रहे है।