सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद विधि व्यवस्था पर चौकस नजर रखने को जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली द्वारा आयोध्या मामले में शनिवार को फैसला सुनाये जाने के मद्देनजर डीएम इनायत खान एवं एसपी दयाशंकर के द्वारा जिले की शांति एवं विधि-व्यवस्था कायम रखने के लिए संयुक्त आदेश जारी किया गया है। इसके तहत सूचनाओं का आदान-प्रदान करने, प्राप्त सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई करने आदि के मद्देनजर समाहरणालय शेखपुरा स्थित श्रीकृष्ण सभाकक्ष में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जो शनिवार से अगले आदेश तक तीन पालियों में लगातार कार्यरत रहेगा। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या-06341-223333, 06341-224878 एवं फैक्स नं॰-06341-225202 है। जिले का नागरिक इस दूरभाष संख्या पर अपना शिकायत और सुझाव दर्ज करा सकतें है। नियंत्रण कक्ष तीन पालीयों में 24 घंटे कार्यरत रहेंगा। नियंत्रण कक्ष में एक पाली में प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी/कर्मी दूसरी पाली के प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी एवं कर्मी के उपस्थित होने के उपरांत ही अपना स्थान छोड़ेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष के पास पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रत्येक पाली में 08 अधिकारी/कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी लगातार एसडीओ /एसडीपीओ/ बीडीओ/सीओ और
थानाध्यक्षों से दूरभाष/मोबाईल के माध्यम से सम्पर्क में रहेंगे तथा किसी प्रकार की अप्रिय सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्रवाई करते हुये इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को भी देंगे। नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में हरिशंकर राम अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शेखपुरा, 9431240245 को प्रतिनियुक्ति किया गया है। नियंत्रण कक्ष का सफल संचालन कराने की सारी जबावदेही वरीय प्रभारी पदाधिकारी को सौपी गई है।