सीसीटीवी एवं थाने के चौकीदार की तैनाती के बाद फिर हुई अस्पताल से बाइक की चोरी

नवादा

जनादेश न्यूज़ नेटवर्क

रजौली (नवादा) थाना क्षेत्र में बाइक चोरों ने उत्पात मचा रखा है।इससे आमलोगों के जीना दूभर हो गया है।अनुमंडलीय अस्पताल समेत सरकारी कार्यालयों के आसपास बाइक चोर सक्रिय रहते हैं।जिसके कारण लोग अपना बाइक कार्यालय परिसर के बाहर खड़े कर अंदर जाने में डर लगने लगा है।सोमवार को दिन लगभग 10 बजे अधबरवा गांव निवासी बब्लू कुमार ने बताया कि वह इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल आया था।इस दौरान उसने अपनी बाइक हीरो स्प्लेंडर बीआर27एल- 7153 को अस्पताल परिसर में लगाकर अंदर इलाज करवाने गया।जब एक घण्टे बाद वह इलाज करके बाहर आया,तो देखा कि उसका बाइक लगाए गए जगह पर नहीं है।बाइक मालिक द्वारा आसपास काफी खोजबीन किया गया,किन्तु बाइक का कुछ भी अतापता नहीं चला।जिसके बाद परेशान बाइक मालिक ने थाने को लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाने की बात कही है।बीते कई माह से अनुमण्डल कार्यालय,बीआरसी भवन एवं अनुमण्डल अस्पताल समेत अन्य स्थानों से बाइकों की चोरी की घटनाएं घटित हो रही है।पुलिस द्वारा सादे लिबास में पुलिस कर्मियों की गश्ती बढ़ाई गई।वहीं अनुमंडलीय अस्पताल में चौकीदार की नियुक्ति की गई है।उसके बाद भी चोरी की घटनाएं नहीं रुक पजे रही है।वहीं थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि अस्पताल में बाइक चोरी को लेकर प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।