सीबीआई एवं पुलिस टीम पर हुए मामले में एक नामजद अभियुक्त गिरफ्तार

नवादा

जनादेश न्यूज़ नेटवर्क

रजौली (नवादा) थाना क्षेत्र के मुरहेना के कसियाडीह गांव से एसआई अजय कुमार एवं एएसआई बीरेंद्र पासवान ने एक नामजद अभियुक्त को गुप्त सूचना के आलोक में गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार युवक की पहचान मुरहेना पंचायत अंतर्गत कसियाडीह गांव निवासी कैलाश महतो के पुत्र रामोतार महतो के रूप में हुई है।थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सीबीआई एवं पुलिस टीम पर हुए हमले में नामजद अभियुक्त था।पुलिस मामले को गम्भीरतापूर्वक अनुसंधान में जुटी हुई है।बीते माह यूजीसी नेट के पेपर लीक मामले का तार मुरहेना के कसियाडीह गांव की एक युवती से जुड़ा मिला।जिसको लेकर जांच हेतु दिल्ली से आई सीबीआई टीम के साथ नगर थाना नवादा की पुलिस टीम को फर्जी बताकर ग्रामीणों ने जानलेवा हमला कर दिया था।सीबीआई टीम पर हुए हमले में चालक समेत अन्य अधिकारियों जख्मी हो गए थे।घटना को लेकर सीबीआई टीम लीडर ने रजौली थाने में 8 नामजद एवं कुछ अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी।प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने एक युवती समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।वहीं बीते दिन सोमवार को गुप्त सूचना के आलोक में केस के अनुसंधानकर्ता एसआई अजय कुमार ने रामोतार महतो को गिरफ्तार किया है।थानाध्यक्ष ने कहा कि सीबीआई एवं पुलिस टीम पर हुए हमले एवं मारपीट को लेकर पुलिस सघनता से अनुसंधान में जुटी हुई है।पुलिस ने अबतक कुल पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।उन्होंने कहा कि उक्त मामले में अन्य नामजद एवं अज्ञात लोगों की गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भेजा जाएगा।