सीजेएम को मिली अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश में प्रोन्नति

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : सिविल कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायिक दंडाधिकारी राजीव कुमार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश में प्रोन्नति दी गई है। साथ ही उन्हें शेखपुरा का ही तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाते हुए पदस्थापित किया गया है। जिला विधिज्ञ संघ के महासचिव विनोद कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सीजीएम राजीव कुमार को एडीजे में प्रोन्नति देते हुए शेखपुरा जिला न्यायालय में ही पदस्थापित किया गया है ।उन्होंने कहा कि प्रथम अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजय सिंह को नए सीजेएम के पदस्थापन होने तक इस पद का प्रभार दिया गया है। एडीजे तृतीय बने राजीव कुमार के न्यायालय को वर्तमान एवं पूर्व सांसद, विधायक, विधान पार्षद के विरुद्ध चल रहे मामले अलावा राइट ऑफ पर्सन विद डिसेबिलिटीज एक्ट के तहत चल रहे सेशन मामले में विशेष न्यायालय का दर्जा देते हुए विशेष न्यायाधीश बनाया गया है। ये इन मामलों की सुनवाई करेंगे।