सोनो ( सरोज कुमार दुबे ) सोनो पुलिस के द्वारा सीएसपी संचालक से हुई लूट मामले में पुर्व से चार व्यक्ति गिरफ्तार हो चुके थे बावजूद इसके एक व्यक्ति फरार चल रहा है जिसके आलेख में थानाध्यक्ष राजेश कुमार के द्वारा इश्तेहार चिपकाया गया। ज्ञात रहे सोनो थाना कांड संख्या 258 /19 धारा 392/19 एवं 27 आर्म्स एक्ट का अभियुक्त है सभी ने मिलकर ओम प्रकाश यादव जो कि सोनो में सीएसपी संचालक है । उससे पिछले 11सितंबर को ₹970000 लूट लिया था । उसी सिलसिले सोनो पुलिस द्वारा रंजीत कुमार दास पिता गुरु दयाल दास ग्राम लरदेय,थाना बरहट का निवासी हैं । वही दूसरा पवन कुमार दास पिता नंद किशोर दास, ग्राम रतनपुर ,थाना गिद्धौर का निवासी हैं जो कि अभी तक फरार चल रहा है । उसी मामले में आज थानाध्यक्ष राजेश कुमार के द्वारा उसके घर जाकर इश्तिहार चिपकाया गया और अगर 21 दिन के अंदर वह कोर्ट में या थाना में हाजिर नहीं होता है तो उसके घर कुर्की किया जाएगा ।इस तरह सीएसपी संचालक से लूट मामले का उद्भेदन लगभग पूरा हो चला है ।