जमुई (ब्यूरो अजीत कुमार/संजय कुमार ) बुधवार को कमांडेंट 215 बटालियन सीआरपीएफ द्वारा नववर्ष के शुभ अवसर पर जवानों एवं उनके परिजनों को सर्थीक तौर पर बधाई एवं शुभकामनाएं दिया । दिनांक 1 जनवरी को 215 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल मलयपुर जमुई कैंप परिसर में नववर्ष पर्व को धूमाधाम से मनाया और केक काटकर मुकेश कुमार कमांडेंट द्वारा नव वर्ष के शुभ अवसर पर जवानों एवं उनके परिजनों को सर्थीक तौर पर बधाई एवं शुभकामनाएं दिया। इस अवसर पर कन्हैया सिंह द्वितीय कमान अधिकारी, ललन कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार सुमन मुख्य चिकित्सा अधिकारी, संदीप उप कमांडेंट 215 बटालियन एवं सभी कंपनी के कमान अधिकारी अधीनस्थ अधिकारी जवान व उनके परिवार उपस्थित थे । कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथि एवं 215 बटालियन के सभी कार्मिकों के लिए वाहिनी मुख्यालय में खाना एवं रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।