बरहट जमुई (धीरज कुमार सिंह) सीआईएटी कोर्स में सीआरपीएफ 215 बटालियन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विदित हो महानिदेशालय सीआरपीएफ नई दिल्ली के आदेशानुसार दिनांक 05/08/2019 से 26/09/2019 तक सीआईएटी प्रशिक्षण स्कूल शिवपुरी में आयोजित सीआईएटी कोर्स में सीआरपीएफ के 08 बटालियन के जवानों ने भाग लिया था। इस कोर्स में 215 बटालियन के जवानों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना लोहा मनवाया। इस कोर्स में 215 बटालियन के इंडोर वेस्ट उपनिरीक्षक पी0 कुमार एवं ऑल राउंड बेस्ट हवलदार ज्ञानेश यादव को चुना गया। कोर्स में सभी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए श्री मूलचंद पुलिस महा निरीक्षक प्रशिक्षण सीआईएटी स्कूल शिवपुरी ने 215 बटालियन के सभी जवानों को ट्राफी एवं मेडल देकर सम्मानित किया। ट्रॉफी मिलने के उपलक्ष में आज मल्रयपुर कैंप परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें श्री मुकेश कुमार कमांडेंट 215 बटालियन एवं श्री वीके मीणा उप कमांडेंट के साथ अधीनस्थ अधिकारी एवं जवानों ने शामिल होकर एक दूसरे को बधाई दी। श्री मुकेश कुमार कमांडेंट 215 बटालियन ने ट्रॉफी मिलने के उपलक्ष में टीम के सभी जवानों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि आने वाले समय में इस स्तर को बनाए रखें ताकि इस बटालियन का नाम सीआरपीएफ में सबसे ऊंचा रहे। साथ ही उन्होंने कहा कि अपने दैनिक कार्य से थोड़ा समय निकालकर खेलकूद करें जिससे आप सभी का शरीर स्वस्थ रहेगा। अंत में सभी जवानों को उच्च प्रदर्शन के लिए उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।