सिमरिया में संतनिरंकारी मंडल का सत्संग का हुआ आयोजन

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
सिकंदरा (प्रवीण कुमार दुबे) : रविवार को संत निरंकारी मंडल दिल्ली के केंद्रीय प्रचारक महात्मा ललित मोहन भट्ट एवं देहरादून से चलकर आए गीता भट्ट जिनके द्वारा सत्संग का आयोजन हाई स्कूल लछुआड़ के प्रांगण में किया गया। वही इनके द्वारा शनिवार को महादेव सिमरिया पैक्स गोदाम में भव्य निरंकारी सत्संग का आयोजन किया गया। जहां सैकड़ो की संख्या में दूर दूर से आए श्रद्धालु नर नारियों ने सत्संग का लाभ उठाया। ज्ञान प्रचारक संत ललित मोहन भट्ट ने कहा कि नर सेवा ही नारायण की सेवा है जब हमारे अंदर ज्ञान की ज्योति जाग्रत हो जाती है। तब हमें ब्रहम की प्राप्ति होती है। और जीवन के सारे भ्रम स्वतः मिट जाते हैं। वही उत्तराखंड से पधारी संत माता गीता भट्ट ने अपने ओजस्वी प्रवचन से श्रद्धालुओं में ज्ञान का संचार किया उन्होंने कहा कि निरंकारी मिशन जात पात वर्ग भेद ऊंच-नीच की सीमाओं को ध्वस्त कर मानवता की अस्पष्ट अवधारणा पूरे विश्व को सिखा रहा है। सत्संग में मानवता की झलक सही मायनों में दिखलाई पड़ती है। इस दौरान लछुआड़ के क्षेत्रीय महात्मा गोविंद, विश्वनाथ रविदास, महेंद्र, उपेंद्र, कारू, अर्जुन एवं महादेव सिमरिया में रंजीत कुमार भगत, अजय राम, मुकेश भगत, बहन रीना, गीता, परमेश्वर यादव, साधु यादव ने अपनी प्रमुख भागीदारी निभाई।