मुंगेर (ब्युरो गौरव कुमार मिश्रा) : मुंगेर में गंगा के बढ़ते जल स्तर से मुंगेर के कई इलाकों में बाढ़ की पानी से ग्रामीण परेशान हाल में है।और बेबसी की जिंदगी जिने को हैं मजबूर हैं ग्रमीण जितेन्द्र मंडल बताते हैं की जिला प्रसासन कुम्भकरण की नींद सो रहा है और सिर्फ झुठे वादों का ढोल पिट रहा है वही हवेली खड़गपुर के अग्रहन पंचायत के लक्ष्मण टोला के सतबिघि में बाढ़ के पानी घरों में घुसने से वहाँ के लगभग 200 से ज्यादा ग्रामीणों लोगो ने अपना अपना घर छोड़ कर दूसरी जगह आश्रय ले रखा हैं। ग्रामीणों की माने तो (सी,ओ) और (बी,डी,ओ) साहब आते हैं और दूर से देख कर चले जाते कोई सरकारी लाभ नही देते हैं सिर्फ झूठा वादा कर चले जाते न तो बारिश से बचने के लिए पन्नी और ना ही सूखा भोजन देते हैं और हमलोगों के लिए नॉव की भी व्यवस्था नहीं है अगर देते तो सिर्फ झूठा आश्वासन के सिवा कुछ नही मिलता हैं। मजबूरी में हम ग्रामीणों यहाँ से दूसरी जगह जाने को विवश हैं। 5 दिनों से पानी मे फसे हुए हैं हमे देखने वाला भी कोई नही ।