सिकन्दरा(प्रवीण कुमार दुबे)सिकन्दरा पुलिस को साल के अंतिम दिन एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जिसमें हथियार सहित शराब के मामले शामिल है।उक्त आशय की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजवर्धन कुमार ने बताया कि रात्रि गस्ती के समय एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति को 10 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति ने पूछताछ में बताया कि वो शराब को एक जगह से दूसरे जगह पहुचाने का काम करता है। वहीं दूसरे मामले में गस्ती करते हुए सिकन्दरा पुलिस ने पुरानी चौक के समीप दो व्यक्ति को जो शराब के नशे में धुत्त थे एवं नशे में होने के साथ साथ उनके पास एक हथियार भी बरामद किया गया। वही एक वारंटी को भी गिरफ्तार करने में भी सिकंदरा थाना प्रभारी को सफलता मिली है सभी गिरफ्तार आरोपियों को जमुई जेल भेज दिया गया है वहीं बरामद हथियार के मामले में थाना अध्यक्ष ने बताया की जांच किया जा रहा है कि हथियार असली है या शिकार करने बाला हथियार है जाँच के बाद ही पता चल पायेगा की वो हथियार असली है या नकली पर जो भी हो लगातर उनकी कार्यशैली से अपराधियों,शराब तस्करों,गलत कार्यों में लिप्त असमाजिक तत्वों में उनका खौफ साफ दिखता है।