सिकंदरा से अपहृत डाकिया के सही सलामती वापसी के लिये जिला समाहरणलय के समक्ष किया धरना प्रदर्शन।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई 
जमुई(ब्यूरो अजीत कुमार/कुमोद रंजन)जिले के समहणालय गेट पर सिकंदरा से अपहृत डाकिया सत्यनारायण प्रसाद के सलामती के लिये पीड़ित की पत्नी सुशीला देवी ने जमुई एसपी से गुहार लगाई की 15 नवम्बर को डाक देने व लाने सिकन्दरा डाकघर गये थे।किसी ने बताया कि 02-03 बजे के करीब सिकन्दरा बाजार में घूमते हुए देखा है। लेकिन देर शाम तक घर वापस नहीं आने की चिंता में परिजनों ने 16 नवम्बर को सिकंदरा थाना को लिखित सूचना दी और कांड संख्या 306/19,धारा 364,365/34 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। परिजनों ने वैसे किसी पर भी आशंका जाहिर नहीं की। पर दस दिन बीत जाने के बाद जब परिजनों को थाना से कोई जानकारी नहीं मिली तो सैकड़ों की संख्या में टाल सहरसा के ग्रामीणों ने सोमवार को जिला समाहरणालय में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया।पीडिता सुशीला देवी और उसके बेटे ने एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनू से मिलकर डाकिया सत्यनारायण प्रसाद की सही सलामती की मांग की है।जिस पर एसपी साहब ने पीडिता को भरोसा दिलाया कि पुलिस प्रशासन आप को हर सम्भव मदद करने के लिए तैयार है और बहुत जल्द ही उसकी वापसी की उम्मीद करते हैं। जिला प्रशासन के अनुसंधान के अनुसार यह मामला किसी अपहरण का तो नहीं लगता है। बहरहाल,जमुई एसपी की पैनी नजर इस पर बनी हुयी है वो जल्द ही पर्दाफाश करने को प्रतिबद्ध दिखे।