सिकंदरा थाना प्रभारी ने कायम की मानवता की मिशाल

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
जमुई (ब्यूरो अजीत कुमार/प्रवीण कुमार दुबे) : ताज़ा मामला सिकंदरा क्षेत्र के अकौनी ग्राम का है जहाँ बहियार में खेत जुताई कर तीन लड़के गौतम मांझी,नगीना मांझी,जितेन्द्र मांझी लौट रहे थे तभी ट्रेक्टर अनियंत्रित हो गयी एवं तीनो ट्रेक्टर के नीचे दब गए।घटना की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में ग्रमीण जमा हो गए मिट्टी गीली होने से वो कीचड़ में दबे दो लड़कों को ग्रामीणों के सहयोग से निकाल लिया गया जबकि एक लड़का नगीना मांझी बुरी तरह से दब गया जब ग्रामीणों को यह असंभव लगा तो इसकी जानकारी थाना प्रभारी राज्यवर्धन कुमार को दी।जानकारी मिलते मानवता की मिशाल कायम करते हुए तत्परता पुर्वक तुरंत jcb मशीन को बुलबाया एवं पुरे दलबल के साथ वहां पहुँच गए एवं दबे हुए लड़के को बचाया जा सका,एवं तीनो को एम्बुलेंस की मदद से सिकंदरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया एवं तत्काल चिकित्सा की व्यवस्था की गयी।जिस तत्परता से थाना प्रभारी राज्यवर्धन कुमार ने उक्त तीनो लड़कों को मदद पहुंचाई गयी उसकी ग्रामीणों के द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की जा रही है। वहीं jcb ड्राईवर धर्मेंद्र कुमार के सराहनीय कार्य को भी लोंगो द्वारा सराहा जा रहा है ।