सिकंदरा थाना प्रभारी ने अवैध रखे पटाखे के जखीरे को किया बरामद

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
सिकन्दरा (प्रवीण कुमार दुबे) : सिकन्दरा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की नाई तोला में स्थित रज्जी मियां के मकान के तीन रूम में अवैध रुप से लगभग दस लाख का पटाखा का जखीरा रखा है।उक्त आशय की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी राजवर्धन शक्रिय हो उठे एवं तुरंत प्रभारी के नेतृत्व में दिन में लगभग 2 बजे नाई टोला स्थित रज्जी मियां के घर मे छापेमारी की. जिसमें रज्जी मियां के घर में रखे 10 लाख के पटाखे को बरामद करने में उनको सफलता मिली उक्त पटाखे को अपने कब्जे में ले कर थाने ले आए और रज्जी मियां पर एफ आई आर दर्ज कर आगे की कर्यवाई की जा रही है।मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।इस अभियान में उनके अलावे इंस्पेक्टर नीरज कुमार,अफजललु हक ,विनोद राय ,आदि मौजूद थे