सिकन्दरा( प्रवीण कुमार दुबे) : सिकंदरा थाना परिसर में थाना प्रभारी एवं अंचलाधिकारी बिनोद कुमार के अध्यक्षता में आज शनिवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गई जिसमें थाना प्रभारी राजवर्धन कुमार ने क्षेत्र में सौहार्दपूर्ण वह शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाए रखने की लोगों से अपील की थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा समिति को लाइसेंस बना लेने की बात कही साथ ही कहा कि हर पूजा पंडाल में पुलिस बल मजिस्ट्रेट के साथ तैनात रहेंगे तथा हर चौक चौराहे पर पुलिस बल तैनात होंगे पूजा मेला समारोह में हुड़दंग व मनचलों पर विशेष नजर रहेगी साथ ही कहा की मेला समितियों से किसी प्रकार का अफवाह ना फैलाएं तथा अफवाह फैलाने वाले को भी रोकें किसी प्रकार का कानून अपने हाथ में ना लें कोई भी छोटी बड़ी घटना की जानकारी तुरंत संबंधित थाने को दें साथ ही उन्होंने पूजा पंडाल में बिजली की अच्छे ढंग से कनेक्शन करने की भी बात कही एवं छोटी फायर बिग्रेड की गाड़ियां को भी मंगा के रखने की बात कही एवं बालू की व्यवस्था भी कर कर रखने की बात की साथ ही डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रहेगा लोडी स्पीकर भी साधारण आवाज में बजेगा तथा मूर्ति विसर्जन को लेकर जिस रास्ते को तय किया गया है उसी रास्ते से विसर्जन कराने की जिम्मेदारी पूजा समिति के ऊपर होगी मेले की देख रेख के लिये पूजा समिति को सी सी टीवी कैमरे लगाने का निर्देश भी दीये है साथ ही पुलिस के द्वारा वाच टावर भी बनाया जाएगा तथा मेला का देख रेख पूजा समिति के सदस्यों के अलावे आम गणमान्य लोगों को भी दिया गया इस सभा मे प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी सिकन्दरा अंचल पुलिस निरीक्षक नीरज कुमार धुरुब कुमार के साथ साथ पूजा समिति के सदस्य एवम आम गणमान्य लोग भी मौजूद थे।