सावन के दूसरे सोमवार को विहिप एवं बजरंगदल द्वारा किया गया रुद्राभिषेक

नवादा

जनादेश न्यूज़ नेटवर्क

रजौली (नवादा) प्रखण्ड मुख्यालय के नीचे बाजार स्थित राज शिवाला मंदिर में सावन के दूसरे सोमवार को विहिप एवं बजरंगदल के द्वारा रुद्राभिषेक किया गया।इस दौरान विहिप उपाध्यक्ष कुमार मनीष देव के द्वारा पूजा कर रुद्राभिषेक किया गया।इस मौके पर बजरंगदल के प्रखण्ड संयोजक पिन्टू कुमार वर्मा एवं सह-संयोजक सन्दीप वर्मा भी मौजूद रहे।सावन महीने में सच्‍चे मन से की गई भगवान शिव की पूजा-आराधना कभी व्‍यर्थ नहीं जाती है।बल्कि यह दुख से निजात दिलाती है और अपार सुख-समृद्धि देती है।भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना करने से वे सुख और समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं।29 जुलाई को सावन महीने का दूसरा सोमवार था।सावन सोमवार के व्रत बेहद महत्‍वपूर्ण माने गए हैं। सावन सोमवार के दिन शिव-पार्वती जी की पूजा करना, रुद्राभिषेक करना बहुत लाभ देता है।शिवालय मंदिर में रुद्राभिषेक करवा रहे पुजारी जितेन्द्र कुमार पांडेय ने बताया कि सावन के महीने में रुद्राभिषेक करने का बड़ा महत्‍व है।वैसे तो सावन महीने का हर दिन रुद्राभिषेक करने के लिए शुभ होता है लेकिन सावन सोमवार,सावन शिवरात्रि,सावन के प्रदोष व्रत के दिन रुद्राभिषेक करने का बड़ा महत्‍व है।लेकिन रुद्राभिषेक के लिए शिव वास देखा जाता है।सावन के दूसरे सोमवार पर सुबह से लेकर शाम 05.55 तक शिव वास था।ऐसे में यह समय रुद्राभिषेक के लिए सर्वोत्‍तम था।वहीं विहिप उपाध्यक्ष कुमार मनीष देव ने बताया कि परिवार एवं समाज के कल्याण हेतु रुद्राभिषेक अत्यंत फलदायी साबित होगी।रुद्राभिषेक ले बाद मंदिर के प्रांगण एवं आसपास के लोगों में प्रसाद का वितरण भी किया गया।इस मौके पर जिलु रीनू रंजन,शोलु सिंह,लाभली कुमारी,छोटू कुमार के अलावे दर्जनों लोग मौजूद रहे हैं।