सावन के तीसरी सोमवारी पर हर- हर महादेव से गूंजा शिवाला

नवादा

जनादेश न्यूज़ नेटवर्क

रजौली (नवादा) प्रखंड क्षेत्र में श्रावण मास के तीसरे सोमवार को श्रद्धालुओं ने शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर अपने परिवार की कुशलता की कामना की है। इस अवसर को लेकर सभी शिवालय में अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई।श्रद्धालुओं की जयघोष से पूरा मंदिर भक्तिमय हो उठा।सभी मंदिर में महिला तथा पुरुष श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई।हर-हर महादेव,हर-हर महादेव,जय शिव शंकर की जय घोष से सभी मंदिर दोपहर तक गूंजता रहा।राज शिवाला में सावन की तीसरी सोमवारी पर प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।इस दौरान लोगों ने जलाभिषेक भी किया।पूरा इलाका हर-हर महादेव व बोल बम के जयघोष से गुंजायमान रहा।मंदिरों में महिलाओं की काफी भीड़ देखी गई।इस दिन कई लोगों ने उपवास भी रखा।लोगों ने भगवान की पूजा-अर्चना कर शांति व सुख-समृद्धि की कामना की।सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया।दूध, बेल-पत्र व जलाभिषेक करते हुए महिलाओं ने बड़ी संख्या में भगवान शिव की अराधना की।इस अवसर पर लोगों के मंगलमयी जीवन की देवाधिदेव महादेव से कामना की है।