बिहारशरीफ (राजीव रंजन) : भले ही बैंक टेलीकॉम कंपनियां एटीएम एवं अन्य सामाजिक संस्थानों के द्वारा लगातार समाज में जागरूकता फैलाई जाती है कि यदि आपके पास कोई ऐसे कॉल आए जिसमें आप से बैंक का डिटेल मांगा जाए या आपके बैंक से संबंधित कोई जानकारी मांगी जाए या आपके सिम का बंद होने का दावा किया जाए समेत अन्य किसी भी तरह की गोपनीय कागजात कि वह जानकारी मांगे तो आप समझ जाइए कि कोई भी बड़ी कंपनी या बैंकिंग सेक्टर या अन्य कागजात संबंधित संस्थान इस तरह की सड़क छाप कर्मचारियों को सड़कों पर नहीं छोड़ता है जो कि ऐसे फ्रॉड कॉल के सहारे आपको ठगी का शिकार बना लें. कुछ ऐसा ही मामला नूरसराय थाना क्षेत्र में प्रकाश में आया है जब एक बीएलओ गुरुजी ही ऐसे ठग चेला के चक्कर में पड़ गए और फ्रॉड कॉल के सहारे उनके अकाउंट से एक लाख रुपए उड़ा लिए गए. अकाउंट से पैसे कटने के बाद बीएलओ साहब को होश आता है और वह नूरसराय थाना में एफ आई आर दर्ज करवाते हैं पुलिस मामले की छानबीन में जुट जाती है आगे की प्रक्रिया चल रही है पुलिस ठग की खोज में लग गई. इतना ही नहीं आप भी सावधान हो जाइए क्योंकि यह नालंदा है और यहां कतरीसराय है जो कभी वैद्य की नगरी के नाम से मशहूर हुआ करता था लेकिन आज यह ठगों की नगरी के नाम से मशहूर है जहां की एक युवा पीढ़ी खासकर इसी तरह के ठगी के धंधे में लगे हुए हैं जो ऐसे फ्रॉड कॉल के सहारे भोले भाले लोगों को अपने ठगी का शिकार बनाते हैं.