साल का अंतिम दिन छठू धनामा में छाया मातम अज्ञात अपराधियों के ताबड़तोड़ फायरिंग से एक की मौत मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह,अनुसंधान में जुटी पुलिस।
जमुई (ब्यूरो अजीत कुमार/संजय कुमार) जिले के नगर थाना इलाके के छठु धनामा गांव में मंगलवार देर शाम बेखौफ अपराधियों ने घर से बुलाकर एक शख्स को गोलियों से भून डाला. घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। मृतक का नाम कपिल देव साव बताया गया है, जो छठु धनामा गांव का ही निवासी था। जानकारी के अनुसार मृतक कपिल एक साल पहले एक मामले में जेल से रिहा होकर आया था। जिसके बाद वह गांव में ही रह रहा था। परिजनों के मुताबिक मंगलवार शाम लगभग 6 बजे गांव के सात-आठ लोग आए और कपिल को नव वर्ष की पार्टी देने के लिए घर से बुलाया, जिसके बाद वह उन लोगों के साथ चला गया । इस दौरान वह जब घर से कुछ दूरी पर पहुंचा तब उन लोगों ने उसे गोलियों से भून दिया गया अपराधियों ने मृतक के माथे में लगातार 5 गोली मारी, जिस कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों सहित पूरे गांव में मातम छा गया है। मृतक के परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तब वह घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं मामले की सूचना पाकर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक की उम्र लगभग 50 साल है। वह गांव में रहकर ग्रामीण चिकित्सक का भी काम करता था, जिस कारण वो किसी के साथ भी इलाज के लिए चला जाता था, लेकिन हत्या करने वाले लोग उसे नए साल के आगमन पर मटन पार्टी देने के लिए घर से अपने साथ ले गए थे। मृतक के पुत्र भगवान कुमार का कहना है कि नए साल के आगमन पर मटन पार्टी के लिए उन्हें घर से बुलाया गया था, जिसके बाद घर के दरवाजे पर खड़े ग्रामीणों के साथ वह चादर लेकर बाहर चले गए. हालांकि कुछ ही दूर जाने के बाद उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक के बेटे का कहना है कि हत्या करने वाले गांव के ही लोग हैं। जबकि मृतक की पत्नी कौशल्या देवी ने भी हत्या करने का आरोप गांव के ही 7 से 8 लोगों पर लगाया है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया एवं पोस्टमार्टम के बाद परिवार को शव सौप दिया गया।
क्या कहतें हैं थानाध्यक्ष
घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. थानाध्यक्ष के अनुसार गोली मारकर कपिल देव साव की हत्या हुई है. हत्या का आरोप और परिजन द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. जबकि फिलहाल पुलिस जिन लोगों पर आरोप लग रहा है, उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है.