सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने की गुहार

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़  शेखपुरा
शेखपुरा : सीमावर्ती नवादा जिले के ककोलत के पास एक आश्रम की साध्वी के साथ दुष्कर्म मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने की वजह से साध्वी अपने अन्य साथियों के साथ प्रभारी पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई । शुक्रवार को कई महिला प्रभारी पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंची और आरोपी के दबंग और रसूख वाला होने की गुहार लगाते हुए बताया कि आरोपी की पकड़ राजनीतिक रूप से बहुत अधिक है और ऐसे में हम लोग कभी भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे। प्रभावित करने के लिए सभी तरह के हथकंडे अपना सकता है। साध्वी ने बताया कि वह इस पूरे मामले में लगातार अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं । लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। मालूम हो कि गत माह बदमाशों ने एक बोलेरो वाहन बैठाकर साध्वी को अपने साथ इस जिले के महुली ओपी क्षेत्र के फुलचोड गांव के समीप सड़क किनारे स्थित एक खंडहरनुमा मकान में गैंग रेप किया था। इस मामले का मेडिकल रिपोर्ट में भी रेप किए जाने की पुष्टि हो गई है। बावजूद इसके इस मामले में एक भी आरोपी को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है।