सांसद कौशलेंद्र ने नालंदा वासियों को दुर्गा पूजा की दी सौगात

नालंदा
जनादेश न्यूज़ नालंदा
नालंदा के सांसद  कौशलेंद्र कुमार के प्रयास से नालंदा के लोगों का समस्या को देखते हुए सेमी स्पीड ट्रेन वंदे भारत ट्रेन का ठहराव बख्तियारपुर स्टेशन श्रमजीवी एक्सप्रेस का ठहराव पावापुरी रोड हाल्ट एवं इस्लामपुर हटिया एक्सप्रेस का ठहराव डीयांवा स्टेशन पर करने हेतु सांसद रेल मंत्री से मिलकर नालंदा से जुड़े रेल समस्या से अवगत कराए थे। पावापुरी रोड हाल्ट पर अस्थाई रूप से श्रमजीवी का ठहरा हुआ था लेकिन वह अब स्थाई हो गया है। नालंदा सांसद श्री कौशलेंद्र कुमार की मांग पर रेल मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि आपके क्षेत्र की समस्या को वरीयता के आधार पर निदान होगा सांसद श्री कुमार ने इस कार्य के लिए रेल मंत्री को अपनी ओर से एवं नालंदा की जनता की ओर से धन्यवाद दिए। सांसद श्री कुमार ने बताया कि नालंदा के विकास हेतु उनसे जो कुछ बन पड़ेगा जहां जाना पड़ेगा वह जाएंगे और कार्य करेंगे और नालंदा के लोगों के ऋणी है। सांसद श्री कुमार ने बताया कि नालंदा जिला अधिवक्ता संघ के कार्यक्रम में अधिवक्ता बंधुओ ने कोलकाता जाने में सेमी स्पीड ट्रेन बंदे भारत का ठहराव बख्तियारपुर स्टेशन पर करने की मांग की गई। इसके बाद उन्होंने इस पर आवश्यक कार्य करते हुए पर्यटन एवं शैक्षणिक रूप से अब भारत का पूर्वी मुख्यालय नालंदा से जुड़ जाएगा पर्यटकों की संख्या बढ़ जाएगी एवं व्यापार के नए अवसर का सृजन होगा। सांसद श्री कुमार ने बताया कि पावापुरी महोत्सव के पूर्व श्रमजीवी एक्सप्रेस का ठहराव पावापुरी रोड हॉट पर हो जाने से जैन धर्म लंबियों एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी का स्वास्थ्य में किए गए कार्य विम की स्थापना एवं यह आने वाले मरीज के लिए या ठहराव काफी उपयोगी साबित होगा। सांसद श्री कुमार ने बताया कि डियामा हॉट पर इस्लामपुर हटिया एक्सप्रेस का 18 हो जाने से किराए परशुराम के ग्रामीणों को यह ट्रेन काफी लाभकारी होगा। सांसद श्री कुमार ने बताया कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी देश को आगे ले जाने में काफी कार्य कर रहे हैं और हम भी सरकार के हिस्सा हैं इसलिए केंद्र की जो योजना है हमारा प्रयास रहता है वह नालंदा में आए जिससे यहां के जनता को केंद्र की योजना का लाभ मिल सके।