सहायक बैंक प्रबंधक और रिटायर्ड अभियंता के घर लाखों की चोरी, चोरी की बढ़ती घटना को लेकर थाना में धरना बैठे लोग

नालंदा
जनादेश न्यूज़ नालंदा
हिलसा (अविनाश कुमार सुमन) : शहर के कौटिल्य नगर मुहल्ले में बैंक ऑफ इंडिया के सहायक प्रबंधक अम्बिका कुमारी और रिटायर्ड अभियंता के घर चोरो ने बड़ी घटना को अंजाम देते हुए लगभग पाँच लाख से अधिक जेवरात समेत कीमती सामानों की चोरी कर ली।घटना के संबंध में बताया जाता है कि मकान मालिक रिटायर्ड अभियंता महेंद्र प्रसाद छठ पूजा में परिवार समेत पटना गए थे।और किरदार बैंक ऑफ इंडिया के सहायक प्रबंधक अम्बिका कुमारी अपने पुत्र के इलाज के लिए पटना गए थे।इसी का फायदा उठाकर चोरो इस बड़ी घटना को अंजाम दिया।सहायक बैंक प्रबंधक ने बताया कि जब मैं पुत्र का इलाज कराकर पटना से लौटी तो देखी की कमरा का पूरा समान बिखरा हुआ है।चोरी की घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जाँच करने में जुट गई है।पुलिस लोगों से पूछताछ कर आस पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गई है।इधर चोरो के आतंक से परेशान लोगों ने थाना में धरना पर बैठकर चोरो को गिरफ्तार करने की मांग पुलिस से कर रहे हैं।लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।धरने पर बैठे विजय कुमार विजेता, रणधीर कुमार, गुड्डू रंगीला ने बताया कि हमलोग हिलसा वासी चोरों के आतंक से परेशान है।लेकिन पुलिस कुछ नही कर रहा है।थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक सुरेश प्रसाद ने बताया कि चोरो के गिरोह का जल्द ही पर्दाफाश कर दिया जाएगा।