झाझा (शक्ति प्रसाद शर्मा) : स्थानीय बहुचर्चित संगठन नव युवक संघ झाझा द्वारा युवा अंनुमंडलीय पुलिस अधिकारी भाष्कर रंजन को संघ संयोजक गौरव सिंह राठौड़ के द्वारा दर्जनभर युवाओ के साथ मिलकर फूल माला एवं बुके देकर सम्मानित किया गया है,इस बाबत की जानकारी देते हुए सचिव अमित कुमार ने बताया है कि डीएसपी भाष्कर रंजन द्वारा लगातार क्षेत्र मे अपराधियों के खिलाफ तीव्र कारवाई की जा रही है, तथा मानवता का परिचय देते हुए हमारे नेता गौरव सिंह राठौड़ द्वारा गौतम राव जो लीवर की समस्या से पीड़ित थे उसे तत्काल पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद दी गई थी इस बात की जानकारी प्राप्त होते ही डीएसपी भाष्कर रंजन ने भी उस युवक के परिजन को दस हजार रुपए मदद किए देने का कार्य किया जो मानवता की मिशाल है,एक ओर बिहार जहाँ बाढ की चपेट मे है और माननीय डीएसपी द्वारा इस संबंध मे भी आर्थिक सहयोग बिहार सरकार के राहत कोष को दिया गया है,ऐसे ही समाजिक कार्यों के कारन नेता गौरव सिंह राठौड़ की अगुवाई मे उन्हें सम्मानित करने का फैसला लिया गया। जब से युवा डीएसपी ने झाझा की कमान सम्हली है तब से पब्लिक और प्रशासन के बीच बेहतर संवाद स्थापित हुआ है।