सरकार द्वारा गेहूँ अधिप्राप्ति कार्यक्रम के लिए समय अवधि किया गया निर्धारित

नालंदा
जनादेश न्यूज नालंदा
—————————————
 सरकार द्वारा गेहूँ अधिप्राप्ति कार्यक्रम के लिए समय अवधि 20 अप्रैल से 31मई तक र्निधारित की गई है! इस योजना को सफल करने का दायित्व पैक्स/व्यापार मंडल, केन्द्रीय सहकारी बैंक एव राज्य खाधय निगम को है। गेहूँ की अधिप्राप्ति कार्यक्रम र्निधारित समय से प्ररंभ हो इसके लिए प्रबन्ध निदेशक को तीन लाॅट मूल्य के समतुल्य 24लाख 36 हजार 135 रूपये कैश क्रेडिट ॠण चक्रीय व्यवस्था के तहत संचालित करने हेतु जिला टास्क फोर्स द्वारा चयनित पैक्स/व्यापार मंडल को उपलब्ध कराने का निदेश दे दिया गया है। आवश्यकता पड़ने पर किसानों के हित में कैश क्रेडिट ॠण की सीमा मे बढोत्तरी भी की जायेगी।
 इस योजना के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ लेने के इच्छुक किसान जो रैयत हैं वे 150 कि्वटल, जो गैररैयत हैं वे 50 कि्वटल की मात्रा तक गेहूँ पैक्स के क्रय केन्द्र पर ब्रिक्री कर सकते हैं। अधिप्राप्ति कार्यक्रम का मूल उद्देश्य हैं किसानों को उनके उत्पाद का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलाना तथा आपात ब्रिक्री ( Destress sale) से किसानों को बचाना! इस योजना से किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ प्रत्यक्ष रूप से मिलता है।इसके लिए पैक्स/व्यापार मंडल एवं केन्द्रीय सहकारी बैंक कटिबद्धता से निरन्तर कार्य का र्निवाह कर रहा है।