.छापामार दस्ते के वाहनों का शीशा तोड़ा , दो पुलिसकर्मी घायल
शेखपुरा।शहर के बिचली गली में बड़ी संगत पुल पर स्थित प्राथमिक विद्यालय के कमरे से भारी मात्रा में विदेशी शराब की बरामदगी की गई । उत्पाद विभाग की टीम जब छापे मारी के लिए यहां पहुंची और विद्यालय को घेर कर वहां अपना कार्रवाई प्रारंभ की, इसी के कुछ समय पश्चात आक्रोशित कई लोगों ने पुलिस पर रोडे बाजी शुरू कर दी। रोडेबाजी की घटना के दौरान अफरा-तफरी मच गई ।.इस घटना में उत्पाद विभाग की टीम में शामिल कई पुलिस जवान पहले पीछे हटे। परंतु इसके बाद फिर उन्होंने मोर्चा संभाला और उपद्रवियों को वहां से खदेड़ भगाया। जिसके बाद स्थिति पर नियंत्रण पाया गया। इस घटना के दौरान छापेमारी में शामिल पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हुई। जबकि 2 पुलिस जवानों को चोटें भी आई। इस घटना के दौरान छापेमारी में शामिल जवान विद्यालय के उस कमरे में लगे ताले को तोड़कर कमरे में प्रवेश किया और वहां 3 कार्टून में रखें 52 बोतल विदेशी शराब बरामद किया। इस घटना के बाद भी वहां हंगामे की स्थिति बनी रही। मालूम हो कि पूर्व में विद्यालय के आसपास शराब कारोबार बड़े पैमाने पर संचालित किए जाने का मामला सामने आता रहा है और पूर्व में भी कई बार वहां छापेमारी की गई है।. विद्यालय में भी शराब रखे जाने को लेकर अधिकारियों को कई बार सूचना दी गई थी।. बहरहाल बुधवार को इस कार्रवाई के दौरान वहां घंटों तक अफरातफरी मची रही। कार्रवाई के अंत में विद्यालय के कार्यालय की चाबी लाने वाले के विरुद्ध अधिकारी ने कार्रवाई की बात कही तब वहां मौजूद कई लोगों ने इसका विरोध किया और हंगामा शुरू किया। स्थानीय लोगों की मानें तो छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम पूरे मोहल्ले वासियों को गाली देने लगी जिसके बाद कुछ लोगों द्वारा पथराव किया गया। .वहीं विद्यालय के कार्यालय की चाबी लाने वाले टोला सेवक लक्ष्मण चौधरी को पुलिस की टीम अपने साथ ले जाने लगी।. इसी का विरोध करते हुए कई लोगों ने हंगामा शुरू किया।