सम्मानित विधायक ने नव पदस्थापित एसपी से शिष्टाचार मुलाकात की

जमुई
जनादेश न्यूज जमुई
सिकंदरा (प्रवीण कुमार दुबे/धीरज कुमार सिंह) : जमुई जिले के सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र (सु.) के युवा एवं तेज – तर्रार विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक डॉ. इनामुल हक मेंगनु से शिष्टाचार मुलाकात किया और उन्हें पुष्प गुच्छ देकर उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की।
उन्होंने भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी डॉ. मेंगनु को कड़क , कर्तव्यनिष्ठ तथा कानून प्रिय अधिकारी की संज्ञा देते हुए कहा कि इनके कार्यकाल में जमुई जिला में अपराधी और नक्सली बैकफुट पर रहेंगे। श्री चौधरी ने उन्हें इस जिला में कानून का राज कायम रखने के लिए हर संभव सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया उन्होंने नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक डॉ मेंगनु की सोच और भविष्य की कार्य योजनाओं की जमकर तारीफ की।एवं उम्मीद जताई की इनके कार्यकाल में जमुई में कानुन का राज रहेगा।एवं जमुई में अपराध में भारी कमी आयेगी।