समीर कुमार दूबे का इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल में चयन

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
चकाई : चकाई बड्स पैराडाइस स्कूल के प्राचार्य सह योगमाया साइंस क्लब के सह-समन्वयक समीर कुमार दूबे का इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल में चयन हुआ है. वहीं श्री दुबे ने बताया कि आगामी 5 से 8 नवम्बर को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय एवं विज्ञान भारती के संयुक्त बैनर तले चार दिवसीय पाँचवाँ इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल का भव्य आयोजन होने जा रहा है जिसमें देश के कोने कोने के अलावे पड़ोसी देशों के विज्ञानविदों की भागीदारी होगी. इस आशय की जानकारी इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल समिति द्वारा पत्र के माध्यम दी गयी है.इस विज्ञानोत्सव की मेजबानी विज्ञान प्रसार के कंधों पर है. ज्ञात हो कि समीर दूबे विगत कई वर्षों से अपने विद्यालय एवं साइंस क्लब के माध्यम विज्ञान को बढ़ावा देने हेतु वर्ष भर विद्यार्थियों के बीच विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करते आ रहे हैं. इनका चयन होने से विज्ञानविदों के साथ-साथ साइंस एंड मैथेमेटिक्स डेवलपमेंट आर्गेनाईजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जय चन्द्र राज, राष्ट्रीय सचिव डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव, योगमाया क्लब के सचिव रेखा कुमारी, सेडो साइंस क्लब के सचिव देवेन्द्र चरण द्वारी व अन्य शिक्षानुरागियों ने बधाई दी है.