समाजसेवी राजेश कुमार मिश्रा द्वारा तारापुर विधानसभा क्षेत्र के जरूरत मंद लोगों को मुफ्त आँखों का आॅपरेशन कराने हेतू भरी बस को किया रवाना।

मुंगेर
जनादेश न्यूज़ मुंगेर 
मुंगेर (गौरव मिश्रा )तारापुर विधानसभा के जनता को अपना परिवार समझने वाले और उनके हर दुख सुख में भाग लेने वाले,उनकी पीड़ा को अपना पीड़ा समझने वाले क्षेत्र के लोकप्रिय समाजसेवी कर्तव्यनिष्ठ,जन जन के चहेता राजेश कुमार मिश्रा के द्वारा क्षेत्र की जरूरत मंद लोगों को उनके सहयोग से भागलपुर में मुफ्त आँखों का ऑपरेशन करवाया गया । वहीं क्षेत्र के टेटियाबम्बर प्रखंड के जरूरत मंद लोगों को,जिन्हें आंखों की परेशानी थी। वैसे लोगों को बस की सुविधा मुहैया कराकर मुफ्त में आँखों का आॅपरेशन कराने हेतु भागलपुर ले गये। साथ ही साथ समाजसेवी राजेश कुमार मिश्रा ने उक्त लोगों को भले चंगे होने के लिये ईश्वर से प्रार्थना किया।