रजौली (नवादा) प्रखण्ड क्षेत्र में सोमवार को इंटर विद्यालय के प्रांगण में बीआरपी शर्मा के द्वारा सक्षमता परीक्षा में पास होने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं के बीच मूल प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया।इस दौरान 429 शिक्षकों के बीच मूल प्रमाण पत्र बांटा गया।बताते चलें कि बीते माह में नियोजित शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा का आयोजन किया गया था।परीक्षा में पास होने पर नियोजित शिक्षकों को मूल प्रमाण पत्र आधार पर राज्यकर्मी का दर्जा मिलना है।सक्षमता परीक्षा में पास होने वाले शिक्षक को मूल प्रमाण पत्र मिलने के बाद काफी खुश दिखाई दिए हैं।