शेखपुरा : शनिवार को डीएम इनायत खान ने सिविल सर्जन डॉ वीर कुँवर सिंह को निर्देश जारी कर कहा है कि जिले के सभी सरकारी अस्पताल 24 घंटें लगातार कार्यान्वित रखेंगे। सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली के द्वारा आयोध्या मामले में पारित फैसले के मद्देनजर जिले में शांति एवं विधि-व्यवस्था बनायें रखने के लिए विशेष सर्तकता करना आवश्यक है। चूॅकि यह मामला संवेदनशील है जो सम्प्रदायिक/धार्मिक से जुड़ा हुआ है। सीएस को निदेशित किया गया है कि सभी अस्पतालों में पर्याप्त दवाईयाॅ, एम्बुलेंस आदि की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। डीएम के आदेश के आलोक में जिले के सभी वरीय पदाधिकारी, एसडीओ एवं एसडीपीओ , बीडीओ व सीओ के साथ-साथ सभी अधिकारी अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित रहेंगे एवं विधि-व्यवस्था का संधारण करेंगे। किसी प्रकार की अप्रिय सूचना अपने वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुये घटना स्थल पर पहुॅच कर त्वरित कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।