फतुहा (एस०एस०केशरी) : शहर के नोहटा निवासी जद यू के वरीष्ठ नेता सतपाल सिंह आजाद को पटना जिलाधयक्ष सह पूर्व विधायक डा०अरूण मांझी ने फतुहा नगर जद – यू का नगर अधयक्ष मनोनीत किया गया है.इसकी जानकारी प्रखंड जद -यू अधयक्ष रंधीर यादव ने प्रेस बयान जारी कर दी और बताया की इनके मनोयन से शहर में जद -यू संगठन मजबूत होगा.इनके मनोयन पर जद यू के प्रदेश महासचिव डा०निहोरा यादव,जद यू नेता विशन कुमार विटटु, अनुरोध कुमार,अभय सिंह,मुन्ना यादव,ज्ञानचंद सिंह,अनिल पासवान,शंकर तांती,युवा जद -यु अधयक्ष राजु कुमार ने बधाई दी है.