बिहारशरीफ (राजीव रंजन) : इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र के जेडीयू विधायक चंद्रसेन सड़क हादसे में बाल-बाल बचे। गौरतलब है कि जेडीयू विधायक चंद्रसेन अपने स्कार्पियो से एकंगरसराय से पटना जा रहे थे तभी हिलसा थाना क्षेत्र इलाके के आरपीएस स्कूल के समीप आगे और पीछे से ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी। जिससे स्कार्पियो का पिछला चक्का ब्लास्ट कर गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरते-गिरते बची।विधायक की चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर दो ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया। चालक शराब के नशे में धुत था यही कारण है कि उसने विधायक की स्कॉर्पियो में ठोकर मार दी।