नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) : जिले के सीतामढ़ी थाने क्षेत्र के मंझवे – मेसकौर सड़क पर दो बाइक की जोरदार टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी. वहीँ एक व्यक्ति घायल हो गया। घटना नादगढ़ मोड़ के समीप की है.। बताया जा रहा है की इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसका इलाज सदर अस्पताल मे कराया जा रहा है. । मृतक की पहचान सीतामढ़ी थाने के नादगढ़ गांव के बिन्दु रविदास और मुंशी रविदास के रूप मे की गई है।जबकि जख्मी युवक की पहचान सिरदला थाने के शेरपुर गांव के सनोज कुमार के रूप मे की गई है. । परिजनों ने बताया कि गांव से तीन लोग बाइक पर सवार होकर बाजार जा रहे थे , इसी दौरान नादगढ़ मोड़ के समीप दो बाइक की आपस टक्कर हो गयी. जिसमें बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.। लेकिन इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई। इधर घटना के बाद परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल है। सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है ।