सकरी नदी किनारे बसे एक दर्जन गांव बना टापू , लोगों की बढ़ी परेशानी

नालंदा
जनादेश न्यूज़ नालंदा
बिहारशरीफ : सकरी नदी के किनारे बसे एक दर्जन गांव टापू बन चुके हैं। 5 दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण एकाएक सकरी नदी उफान पर आ गई और नदी के तट पर बाढ़ का खतरा गंभीर होने लगा है। बाढ़ के पानी से घिरने के बाद दर्जनों गांवों के लोगों की परेशानी बढ़ गयी है। बताया जाता है कि शनिवार को बाढ़ का पानी इलाके कोयरीबीघा ,गौसगंज, भदाय, रूपसपुर,सांयडीह, सतौआ, प्यारेपुर ,रामनगर मरकट्टा ,घोसरावां रानी सराय,  महिला ,गाजीपुर,  सकुचीसराय, बिशुनपुर आदि गांव की दहलीज पर बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है । कई गांवों का रास्ता पानी में डूब गया जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। घोसरावां से रानीसराय जानेे वाली सड़क बाढ़़ के पानी मेंं बह गया है जिससे आवागमन प्रभावित हो गया है । वही उत्क्रमित मध्य विद्यालय सांयडीह एवं प्राथमिक विद्यालय  रूपसपुर में भी पानी घुस गया है। इसके चलते पठन-पाठन प्रभावित होने की आशंका है। बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि बाढ़ केे पानी से फसलों की छती हुई ही है साथ ही कई गावों का आवागमन प्रभावित हुआ है जिस कारण लोगोंं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।