संस्कार होटल में चलता था कई वर्षों से देह व्यापार,सेक्स रैकेट का पर्दाफाश संदिग्ध अवस्था में दो लड़का और दो लड़की गिरफ्तार

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
बरहट (धीरज कुमार सिंह) : जमुई जिला में सेक्स रैकेट का भण्डाफोड।मलयपुर थाना क्षेत्र के पतौना मोड़ पर अवस्थित संस्कार होटल का मालिक संजय मंडल पिता सरयुग मंडल ने कई वर्षों से देह व्यापार धंधा किया करता था।दोनों लडका और लडकी को आपत्तिजनक हालात में होटल के निचले तल्ले वाली रूम से बरामद किया था। जमुई सी आई टी टीम और मलयपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से दिनांक 23 अक्टूबर बुधवार आज को दिन के 3 बजे उजाले में गिरफ्तार कर लिया गया।पुनः 24 अक्टूबर गुरुवार को एसडीपीओ भास्कर रंजन के नेतृत्व में करीब 1:30 बजे अपराह्न को मलयपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार एवं एसआई शिव कुमार सिंह दल बल के साथ छापा मारा गया।
छापामारी के दौरान संस्कार होटल में लगे सीसीटीवी के हार्डडिस्क को साथ लेकर गये। निरीक्षण के दौरान डीएसपी भास्कर रंजन ने संस्कार होटल के तीनों तल्ले के एक-एक कमरों की तलाशी ली गई।सबसे निचले तल्ले वाली रूम से ही लक्ष्मीपुर प्रखंड के आनन्दपुर गाँव की नाबालिक लड़की और उदय प्रताप एवं गुड्डू रावत के साथ उसी की भौजाई को 23 अक्टूबर को आपत्तिजनक हालात में गिरफ्तार कर लिया गया है।
आश्चर्य की बात यह भी है कि नीचे तल्ले में आने जाने के दो रास्ते बने थे।एक होटल के सामने से तो दुसरा रास्ता पिछवाड़े से था।
डीएसपी भास्कर रंजन ने बताया कि संस्कार होटल से कल दो लडका और दो लडकी को आपत्तिजनक हालात में गिरफ्तार किया गया ।निरीक्षण के दौरान 2018 का रजिस्टर मिला है और हार्डडिस्क को खंगाला जाएगा । होटल का मालिक संजय मंडल फरार हो गया है।होटल को सील कर दिया गया है और अनुसंधान जारी है।
ज्ञात हो कि पूर्व आरक्षी अधीक्षक जयकांत के कार्यकाल में भी संस्कार होटल में छापा मारकर एक लडका और एक लडकी को बरामद किया गया था।इससे साफ जाहिर होता है कि इस होटल में कई वर्षों से देह व्यापार का धंधा फलफूल रहा था।
देखिए वीडियो