संजय कुमार को बनाया गया व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला उपसचिव

नालंदा
जनादेश न्यूज़ नालंदा
हिलसा (अविनाश कुमार सुमन) : जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अवधेश गुप्ता, जिला प्रधान महासचिव भरत कुमार साहू एवं जिला सचिव सुधीर कुमार ने कमिटी के विस्तार करते हुए संजय कुमार को जिला उपसचिव मनोनीत किया है।जिला प्रधान महासचिव भरत साहू ने कहा कि जदयू पार्टी ने व्यवसायिक बंधुओं को सम्मान देने का काम किया है।उन्होंने कहा कि सुशासन के सरकार मे व्यवसायिक लोग अपने को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।लोग भयमुक्त जीवन जी रहे हैं।उन्होंने पार्टी की ओर से सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दिया है।नवनिर्वाचित व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला उपसचिव संजय कुमार ने सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई दिया है।जिला उपसचिव ने कहा कि हम पार्टी में पूर्ण रूप से समर्पित होकर काम करेंगे।