पटना /जमुई(अभिषेक कुमार सिन्हा) चतुर्थ वार्षिक राष्ट्रीय संगत-पंगत 2019 के त्रिदिवसीय कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आज श्री चित्रगुप्त आदि मंदिर में राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा ने प्रेस वार्ता कर कार्यक्रम विवरण की जानकारी दी।मौके पर श्री सिन्हा ने कहा कि 29 नवंबर से 01 दिसंबर तक आयोजित होने वाले त्रिदिवसीय कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर श्री चित्रगुप्त आदि मंदिर के रंग-रोगन, सजावट के साथ परिसर में होने वाले कार्यक्रम स्थल की बैरीकेटिंग, पंडाल, मंच, शौचालय, गंगा में स्नान हेतु स्नान फुटपाथ, हलवाई व भोजन कक्ष, ग्रीन रूम, मंदिर के लिफ्ट की दुरुस्ती, मंदिर के हर तल की ग्रील बैरीकेटिंग, रेजिस्ट्रेशन-चिकित्सा व स्वागत कक्ष का निर्माण, कार्यक्रम सुरक्षा व यातायात आदि का पंडाल में व्यवस्था की जा रही है।साथ ही कहा कि आयोजित होने वाले कार्यक्रम में देश-विदेश के प्रतिनिधियों पधार रहे है। इस लिहाज से आए आगंतुक मेहमानों को ठहरने की व्यवस्था बाल लीला गुरुद्वारा, तख्त श्री हरमंदिर साहिब, होटल व अन्य जगह पर व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्था की जा रही है। साथ ही कहा कि कार्यक्रम को भव्य रूप देने के जोर-शोर से तैयारी की जा रही हैं।मौके पर कार्यक्रम संयोजक अरविंद कुमार सिन्हा, मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा, आवास प्रभारी नवीन कुमार सिन्हा, विधि व्यवस्था प्रभारी नवल किशोर सिन्हा, सुरक्षा इंचार्ज अखिलेश कुमार पाठक, चंद्र मोहन सक्सेना, रत्ना सिन्हा, डॉ सुरेंद्र श्रीवास्तव, भोजन व्यवस्था प्रभारी संजय कुमार सिन्हा, पंडाल प्रभारी सुदामा प्रसाद सिन्हा, अभिषेक कुमार सिन्हा,अमरेश सिन्हा, सुंदरम सिन्हा,प्रियंका सिंहा सुजीत कुमार वर्मा, शालिनी सिन्हा, मनीषा श्रीवास्तव,मनीष किशोर,अवध कुमार,आदि कई गणमान्य लोग मौजूद थे।