हिलसा (अविनाश कुमार सुमन) : साहू समाज के संगठन को मजबूती को लेकर शहर के बिहार रोड स्थित गल्ला व्यवसायी संघ कार्यालय में बैठक आहूत किया गया।बैठक की अध्यक्षता जय प्रकाश नारायण एवं संचालन भरत कुमार साहू ने की।बैठक में समाज के विकास एवं मजबूती पर योजना एवं कमिटी विस्तार के बारे में चर्चा किया गया।बैठक मे युवा समाजसेवी भरत कुमार साहू ने कहा कि आगामी 8 दिसंबर 2019 को जो साहू समाज की बैठक होगी इसमे नए कमिटी की गठन किया जाएगा।उन्होंने कहा कि साहू समाज की बैठक चार जोन में बांटकर किया जाएगा।युवा नेता मुकेश साह ने कहा कि संगठन में ही शक्ति है।इस मौके पर शैलेश कुमार, विनय कुमार आर्य, राजीव कुमार, सुनील कुमार, राजकुमार एवं साहू समाज के अन्य लोग उपस्थित थे।