गिद्धौर (अजित कुमार यादव):राज्य सरकार का शिक्षा विभाग सूबे के सरकारी विद्यालयों में शिक्षा के गिरते स्तर में गुणात्मक सुधार लाने को ले शिक्षा से जुड़े नित्य नये नये कवायद में लगी है।ताकि सरकारी विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को उम्र सापेक्ष शिक्षा उपलब्ध कराई जा सके।और इसी कड़ी में मंगलवार को प्रखंड के कोल्हुआ पंचायत के उत्क्रमित मध्य विधालय धोवघट सीआरसीसी में संकुल संवन्यक दिलिप मंडल की देख रेख में मासिक एकदिवसीय गौर आवासीय आवर्ती प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कि गयी।बैठक में सीआरसीसी अंतर्गत सभी प्राथमिक विधालय एवं उत्क्रमित मध्य विधालय के सभी विधालय प्रधान व सहायक शिक्षक भाग लिये। संकुल संन्वयक दीलिप मंडल द्वारा पूर्व बैठक की समीक्षा की गई। व विधालय संचालन की स्थिति,शिक्षकों की उपास्थिति छात्र-छात्राओं की उपस्थिति,गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा,मेधा सॉफ्टवेयर लाभार्थी के पोर्टल एवं अन्य विंदुओं पर चर्चा की गई।वही खेल सामग्री का उपयोगिता व पुस्तक क्रय,पोशाक का उपयोगिता जमा करने का निर्देश दिया। उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपने विचार का आदान प्रदान किया एवं सुलभ तरीके से पठन-पाठन के दौरान आए कठिन बिन्दुओं पर चर्चा हुई।प्रशिक्षण कार्यक्रम में संकुल समनव्य्यक दिलिप मंडल के आलावे उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय मिश्रा शिक्षक प्रमोद कुमार,लक्ष्मीकांत झा,रेणु देवी,मीना देवी,सुलेखा कुमारी,अर्जुन कुमार,चन्द्र प्रभा,बबीता कुमारी,निरंजन कुमार,कंचन कुमारी,राजीव सिंह,नीलम कुमारी,श्वेता कुमारी एवं अन्य शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।