श्री श्री 1008 नवाह पारायण राम कथा ज्ञान महायज्ञ को ले निकली भव्य कलश शोभायात्रा

नवादा
जनादेश न्यूज़ नवादा
वारिसलीगंज (नवादा):_ प्रदीप कुमार की रिपोर्ट
वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कोचगांव पंचायत की कोचगांव-गांव स्थित महावीर स्थान बिचला टोला स्थित महावीर मंदिर में पंचाग पूजन व मण्डप प्रवेश, अग्नि स्थापना, वेदी पूजन, नवाह एवम राम कथा,महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। यज्ञ 15 से 23 नवंबर तक चलेगा। नौ दिवसीय श्री मद भागवत ज्ञान महायज्ञ को लेकर बुधवार को कलश शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में हाथी ,घोड़े ,बैंड बाजे के साथ जयघोष करती 265 कुंवारी कन्याओं व महिलाओं ने महावीर मंदिर से कलश लेकर गांव स्थित तालाब तट पर पहुंची। जहां तालाब से जल भरकर जयघोष करते गांव का भ्रमण करते हुए पुनः यज्ञ स्थल पहुंची। जहां विधि विधान के साथ कलश पूजन, जल पूजन व ध्वजारोहण किया गया। यज्ञ आयोजन समिति के अध्यक्ष पप्पू सिंह ने बताया कि महायज्ञ में केसरिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वृंदावन वासी श्री श्री 1008 कथा वाचिका देवी कृष्णा वंदना भागवत कथा का प्रवचन करेगी। यज्ञाचार्य अंकुशनाथ शास्त्री बनारस वाले, गौतम जी, रमेश झा सहित यज्ञ में विद्वान पंडितो द्वारा विधिवत मंत्रोंचारण, रामचरितमानस नवाह परायण, श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह,श्रीमद् देवी भागवत परायण, श्रीमद् भागवत 18 अध्याय की नीति पाठ ,दुर्गा सप्तशती नीति पाठ किया जाएगा।यज्ञ में स्थानीय पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कुमुद सिंह , श्रवन सिंह, लाल बहादुर सिंह, सोनू सिंह, गोपाल सिंह, नछत्तर झा, तिरपित सिंह, यशवंत सिंह, अजय सिंह, अमित कुमार आदि यज्ञ को सफल बनाने में लगे हुए हैं।