श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
अरियरी : अरियरी प्रखंड के ग्राम लक्ष्मीपुर में चल रहे श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया एवं बाल रूपी भगवान द्वारा माखन चोरी एवं मटका फोड़ने का कार्यक्रम भी हुआ जिसमें सभी श्रद्धालुगण आनंद में भाव विभोर हो गए। कथा के दौरान प्रवक्ता पं० श्री जनार्दन झा शास्त्री ने कहा कि आजकल समाज में बहुत बदलाव देखने को मिल रहा है। जो माता-पिता अपने बच्चे का बहुत प्यार से लालन-पालन करते हैं और उनके परवरिश के लिए हमेशा सर्वस्व न्यौक्षावर करने के लिए तैयार रहते हैं वही बच्चे बड़ा होने के बाद अपने बुजुर्ग माता-पिता का निर्वहन करने से बचने लगते हैं। वे यह भूल जाते हैं कि जैसा व्यवहार वे अपने माता-पिता के साथ कर रहे हैं वैसा ही व्यवहार आनेवाले समय में उनके बच्चे भी करेंगे। इसलिए यह जरूरी है कि हमलोग अपने माता-पिता का अच्छे से सेवा और निर्वहन करें एवं अच्छा इंसान बने। इस कार्यक्रम के दौरान आयोजक श्री प्रयाग चौहान, डॉ. परशुराम कुमार (संचालक- महायोग वैधाश्रम), श्री विद्यानंद चौहान (पूर्व यदयू जिलाध्यक्ष अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ शेखपुरा), श्री अशोक चौहान, श्री मिथिलेश प्रसाद, श्री मुकेश कुमार, श्री शिवनंदन चौहान, श्री कृष्ण चौहान, अर्जुन चौहान, रामभजन चौहान, किशोरी चौहान डॉ. कृष्णदेव चौहान, धनंजय, मनोज, संजीत एवं अन्य लोग मौजूद रहे ।