गिद्धौर (अजित कुमार यादव) : मंगलवार को गिद्धौर में श्रीमद् भागवत कथा का शुभ आरंभ कलश यात्रा निकाल कर की गई।दुर्गा मंदिर उलाय नदी घाट से मंगल कलश यात्रा निकाली गई।जिसमें सैकड़ो श्रद्धालू मौजूद रहे।उलाय नदी के किनारे अवस्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर में सबसे पहले पूजन किया गया। जहां यजमान कैलाश रावत व सीता देवी आदि रहे जबकि पूजन कथा व्यास सुधीर मोहन शास्त्री,प्रवीण पांडेय ने संपन्न कराया। मंदिर से पूजा अर्चना के बाद बैंड व ढोल के साथ मंगल कलश यात्रा शुरू की गई। यात्रा दुर्गा मंदिर से होते हुए मिंटो टाबर चौक,झाझा रोड़ होते हुए कथा स्थल पर पहुंची।जहां कलशों को व्यास गद्दी पर स्थापित किया गया।यात्रा में सबसे युवा आगे धर्म ध्वज लेकर चल रहे थे।जिनके पीछे श्री मद् भागवत पुराण सिरोधार्य करके आयोजक चल रहे थे।महिलाएं मंगल कलश लेकर रामधुन गाती चल रही थी। सबसे पीछे श्रद्धालु ठाकुरजी की पालकी कंधों पर उठाकर चल रहे थे।इस मौके पर पूजा देवी,सुनीता देवी,सीता देवी,सुमन देवी,सीमा देवी,संजू देवी,रजनी कुमारी,मानंसी कुमारी,खुशी कुमारी सहित दर्जनों श्रद्धालु कलश यात्रा में शमिल थे।