श्याम मंदिर के मशहूर जनसेवक लक्की बाबा नहीं रहे

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
झाझा(शाक्ति प्रसाद शर्मा ): श्याम मंदिर के मशहूर जनसेवक लक्की बाबा नहीं रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबा विगत एक महिने से बीमार चल रहे थे। उनके कुछ करीबी एवं स्थानीय समाजिक कार्यकर्ता के लोगों के द्वारा उनकी देखभाल की जा रही थी। लेकिन जन सेवक लक्की टंडेसी जी को बचाया नहीं जा सका और उन्होंने रविवार को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। बाबा बड़े ही सौम्य स्वभाव के थे। हमेशा दूसरों की सेवा में तत्पर रहते थे। इन्होंने अपने जीवन काल में असंख्य लोगों की मदद की थी। परंतु यह विडंबना ही है कि इनके अंतिम समय में इन्हें कोई साथ देने को आगे नहीं आया। कितनों का जीवन संवारने वाले बाबा ने इस नश्वर शरीर का परित्याग कर दिया है। उनके निधन से श्याम मंदिर ने एक जनसेवक खो दिया है और शायद ही कोई इस कमी को पूरा कर पाए।