शेखपुरा : सोमवार को शहर के खांड पर मुहल्ला के 60 वर्षीय नित्यानन्द पांडेय की मौत। कोरोना से हो गयी है। इसकी पुष्टि करते हुए एसीएमओ डॉ केएमपी सिंह ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मृतक होम आईसोलेशन में थे। सोमवार को तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें आईसोलेसन सेंटर शेखपुरा ले जाया गया। वहां उनकी हालत गम्भीर रहने के कारण वर्दमान मेडिकल कॉलेज पावापुरी रेफर कर दिया गया। जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। सूत्रों ने बताया कि उनके घर के कई परिवार इन दिनों पॉजिटव है। मालूम हो कि तीन दिन पहले एसबीआई में पदस्थापित पुलिस हवलदार कृष्ण प्रसाद की भी मौत कोरोना से हो गई थी।